पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया भर में हवाई जहाजों से जुड़ी कई डरावनी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे हवाई सफर की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है । खासतौर पर बीते महीने हुए एयर इंडिया के जानलेवा हादसे के बाद तो लोगों में डर का माहौल बन गया है।
अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन संगठन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में हर 10 लाख उड़ानों में करीब 1.87 हादसे हुए। एयरबस के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अब तक नौ बड़े विमान हादसे (जहां विमान को पूरी तरह नुकसान हुआ) दर्ज किए गए हैं, लेकिन इनमें कोई मौत नहीं हुई। इनमें से सिर्फ दो हादसे उड़ान भरते वक्त हुए।
हालांकि आंकड़े बताते हैं कि हवाई यात्रा अब भी काफी सुरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई कई घटनाओं की वजह से लोग उड़ान भरने से घबरा रहे हैं — चाहे वो असली आपात स्थिति हो या सिर्फ एहतियातन की गई इमरजेंसी लैंडिंग।
इस हफ्ते की कुछ प्रमुख घटनाएं इस तरह हैं:
1. अमेरिका में डेल्टा फ्लाइट की बमवर्षक विमान से टक्कर से बाल-बाल बची
एक डेल्टा फ्लाइट (जिसे स्काइवेस्ट ऑपरेट कर रहा था) जब मिनेसोटा से उड़ान भरकर नॉर्थ डकोटा के माइनॉट शहर की तरफ जा रही थी, तभी पायलट ने एक दूसरी तरफ से आते विमान को देखकर अचानक दिशा बदल दी। पायलट ने यात्रियों को बताया कि दूसरा विमान बहुत तेज गति से आ रहा था, इसलिए उन्होंने पीछे से जाने का फैसला किया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “ये बिल्कुल सामान्य नहीं था।”
एफएए (अमेरिकी उड्डयन प्राधिकरण) ने कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रहा है।
2. बांग्लादेश में फाइटर जेट स्कूल पर गिरा, 31 लोगों की मौत
21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक लड़ाकू विमान एक स्कूल पर गिर गया, जिसमें 31 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। यह हाल के दशकों का सबसे बड़ा विमान हादसा था। जब हादसा हुआ, तो बच्चे स्कूल से छुट्टी पाकर निकल ही रहे थे। इस हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 69 का इलाज चल रहा है।
3. मुंबई में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला
21 जुलाई को भारी बारिश में कोच्चि से आए एयर इंडिया के एक विमान की लैंडिंग के दौरान वो रनवे से फिसल गया। इससे रनवे को हल्का नुकसान हुआ और विमान के इंजन के नीचे भी कुछ टूट-फूट हुई। हालांकि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित थे।
4. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में आग
22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आए एयर इंडिया के विमान के पिछले हिस्से में लगे पावर यूनिट (एपीयू) में आग लग गई। यह हिस्सा जमीन पर खड़े विमान को बिजली और इंजन स्टार्ट करने में मदद करता है। सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए, लेकिन विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।
5. रूस में विमान दुर्घटना में करीब 50 लोगों की मौत
24 जुलाई को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 50 लोगों की मौत हो गई। यह विमान जंगलों वाले इलाके में गिरा और वहां से धुएं का गुबार उठता दिखा। विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा रहा था, जब वो रडार से गायब हो गया।
6. इटली में छोटा विमान पुल से टकराया
24 जुलाई को इटली में एक छोटा विमान सड़क पर बने पुल से टकरा गया और उसमें आग लग गई। हादसे में विमान में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।




