शुक्रवार की सुबह दुबई मरीना की एक ऊंची बिल्डिंग Marina Sail की ऊपर की मंज़िलों पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया। सभी लोगों को बाहर निकाला गया और करीब दो घंटे बाद उन्हें दोबारा घर लौटने की इजाज़त दी गई।
8वीं मंज़िल पर रहने वाली प्रीति ने कहा, “मुझे सुबह 8 बजे ऑफिस जाना था, लेकिन पहले तो खुद को थोड़ा संभाल लूं रात बहुत टेंशन में बीती।” ज़ैड, जो एक स्टूडेंट हैं उन्होंने बताया कि सुबह 3:30 बजे फायर अलार्म और रिकॉर्ड की हुई आवाज़ सुनकर उनकी नींद खुली। उन्होंने कहा, “डर तो लगा, पर शुक्र है हम सब सही वक्त पर बाहर निकल आए।”
बहुत से लोग नाइटसूट में ही बाहर आ गए। पास के Byblos होटल के लोग मदद को आगे आए और कुछ लोगों को अंदर रहने की जगह भी दी। ए. मुख्तार, जो लेबनानी हैं उन्होंने आग लगने के वक्त अपने पालतू कछुए को लेकर बाहर निकले। उन्होंने बताया, “मुझे पता नहीं था कि आग कहां लगी है, पर जब बाहर निकला तो अंदर बहुत धुंआ था।” पहली मंज़िल पर रहने वाले एम.के. बोले, “मैं तो वैसे भी जाग रहा था और अपनी शर्ट प्रेस कर रहा था जब अलार्म बजा।”
कुछ लोगों के लिए ये हादसा पुराने ज़ख्म ताज़ा कर गया। अन्या, जो बस कुछ हफ्ते पहले ही इस बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थीं, बोलीं, “मैं अभी भी कांप रही हूं। पिछली बार Marina Pinnacle में भी आग झेल चुकी हूं, सोचा था दोबारा ऐसा नहीं होगा।”
दरअसल, जून में Marina Pinnacle (जिसे Tiger Tower भी कहते हैं) में भी एक बड़ी आग लगी थी, जिसमें करीब 3,800 लोगों को रातभर में बिल्डिंग खाली करनी पड़ी थी। बहुतों का सामान जल गया था और कुछ लोग आज भी नया घर ढूंढ रहे हैं।




