दुबई दुनिया का पहला शहर बनने जा रहा है जहां पर कमर्शियल फ्लाइंग टैक्सी सेवा 2026 से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट में अमेरिका की Joby Aviation कंपनी शामिल है उन्होंने सफल टेस्ट फ्लाइट भी पूरी कर ली है। यह कोई ट्रायल नहीं, बल्कि दुबई के ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा बनेगा।
कैसी होगी एयर टैक्सी
यह electric vertical take-off and landing (eVTOL) तकनीक पर आधारित होगी यानी ये टैक्सी बिना रनवे के उड़ान भरेंगी। टैक्सी में 1 पायलट और 4 यात्री बैठ सकेंगे, साथ में सामान रखने की भी सुविधा होगी। इसकी रेंज 200+ किलोमीटर और स्पीड 300 किमी/घंटा से ज्यादा होगी। वहीं आवाज की बात की जायें तो इसकी आवाज हेलीकॉप्टर से 100 गुना ज्यादा शांत होगी।
एयर टैक्सी के ‘वर्टीपोर्ट्स’ (Air Taxi Airports)
एयर टैक्सी के लिए दुबई में चार ‘वर्टीपोर्ट्स’ (Air Taxi Airports) दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पाम जुमेराह, दुबई मॉल और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ दुबई में बन रहे हैं।
कितना होगा किराया
शुरुआत में यह सेवा प्रीमियम कैटेगरी की होगी, यानी अमीर यात्रियों और बिज़नेस ट्रैवलर्स के लिए। शुरुआती किराया हेलिकॉप्टर टूर जितना हो सकता है, लेकिन भविष्य में Uber जैसी सेवाओं जितना सस्ता बनाने की योजना है।
नियम और सुरक्षा
अभी किसी भी देश ने ऐसी टैक्सी को उड़ान के लिए मंज़ूरी (certification) नहीं दी है। लेकिन UAE की सरकार और Aviation Authority इस प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है, जिससे दुबई पहला ऐसा शहर बन सकता है जहां इसे कानूनी रूप से उड़ाया जा सके। शुरुआत में सेवा सिर्फ दुबई शहर के बीच ही रहेगी। बाद में यह सेवा अबू धाबी, रास अल खैमाह और फुजैरा तक शुरू हो सकती है।




