भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय नागरिक को बड़ी राहत दिलाई है। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि उसने शावेज़ हामिद नामक भारतीय को एग्ज़िट क्लियरेंस दिलाया है, जिससे वह शनिवार को स्वदेश लौट सकेगा।
हामिद सऊदी अरब में एक दुर्घटना के बाद पिछले चार महीने से अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उन पर भारी वित्तीय दायित्व और सरकारी जुर्मानों के कारण एग्ज़िट बैन लगा हुआ था। भारतीय दूतावास ने बताया कि उसके हस्तक्षेप से अधिकांश बकाया राशि माफ हो गई, वहीं शेष सरकारी जुर्मानों का भुगतान भी दूतावास की ओर से कराया गया।
मिशन ने हामिद की पूरी अस्पताल अवधि के दौरान स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके। भारतीय दूतावास की इस पहल से अब शावेज़ हामिद सुरक्षित रूप से अपने वतन लौट पाएंगे।




