सभी यात्रियों के लिए नया दिशानिर्देश लागू कर दिया है
Dubai International Airport ने सभी यात्रियों के लिए नया दिशानिर्देश लागू कर दिया है। दिए गए दिशा निर्देश में या कहा गया है कि सभी यात्रियों को प्रॉपर मास्क पहनना जरूरी होगा।
कुछ लोग मास्क की जगह पर शॉल, प्लास्टिक मास्क और स्कार्फ का इस्तेमाल करते पाए जाते हैं
जी हां ऐसा देखने में आता है कि कुछ लोग मास्क की जगह पर शॉल, प्लास्टिक मास्क और स्कार्फ का इस्तेमाल करते पाए जाते हैं। इसीलिए कहा गया है कि आप सभी को मेडिकल मास्क ही इस्तेमाल करना होगा।
एयरलाइन ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी
बुधवार को दुबई की एयरलाइन ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। जैसा कि देखने को मिला है कि दुबई से फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रिया जाने पर आपको मेडिकल मास्क का ही इस्तेमाल करना होगा।
कुछ गंभीर स्वास की बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं
6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है वहीं कुछ गंभीर स्वास की बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर आप यात्रा के दौरान पूरे समय मास्क लगाने में असमर्थ है तो आपको Medical Information Form (MEDIF) भरना होगा।
इन सब बीमारियों वाले लोगों को यह छूट है।
- Parkinson’s disease
- Alzheimer’s disease
- Dementia
- Hydrocephalus
- Down syndrome
- Developmental delay
- Autism spectrum condition
- Chronic obstructive pulmonary disease (COPD)
- Heart failure
- Cystic fibrosis
- Asthma