भारतीय वाणिज्य दूतावास दुबई ने पासपोर्ट आवेदन के लिए नई फोटो नियमावली जारी की है, जो 1 सितम्बर 2025 से लागू होगी। अब भारतीय प्रवासियों को पासपोर्ट के लिए आईसीएओ (अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन) मानक वाली फोटो देनी होगी। इसका मतलब है कि ज्यादातर लोगों को नई फोटो खिंचवानी पड़ेगी। यह बदलाव भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के निर्देश पर किया गया है। दूतावास ने साफ कहा है कि अब सिर्फ वही आवेदन स्वीकार होंगे जिनमें आईसीएओ मानक की फोटो होगी।
नई फोटो गाइडलाइन
नई फोटो गाइडलाइन के अनुसार: फोटो रंगीन होनी चाहिए, सफेद बैकग्राउंड में, चेहरा 80–85% फ्रेम में दिखना चाहिए, आंखें खुली हों और चेहरा सीधा सामने की ओर हो। फोटो में बाल आंखों पर न हों, मुंह बंद हो, चेहरे पर कोई छाया या चमक न हो और त्वचा का रंग प्राकृतिक दिखे। फोटो धुंधली या एडिट की हुई नहीं होनी चाहिए और लगभग 1.5 मीटर की दूरी से खींची जानी चाहिए। चश्मा नहीं पहनना होगा। धार्मिक कारणों से सिर ढक सकते हैं, लेकिन पूरा चेहरा साफ दिखना चाहिए।
छोटे बच्चों के पासपोर्ट के लिए बाहर खिंचवानी होगी फोटो
बीएलएस (BLS International), जो पासपोर्ट आवेदन की सेवा देखती है, को भी ये नियम बताए गए हैं, लेकिन उनकी वेबसाइट अभी पुराने नियम ही दिखा रही है। बीएलएस अपने केंद्रों पर 30 दिरहम में फोटो सेवा देता है, लेकिन वहां नवजात शिशुओं की फोटो नहीं खींची जाती। इसलिए छोटे बच्चों के पासपोर्ट के लिए माता-पिता को बाहर से फोटो खिंचवानी होगी।




