गुजरात के कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइस जेट फ्लाइट का एक पहिया खुलकर टेकऑफ के समय रनवे पर गिर गया। स्पाइसजेट का एक बॉम्बार्डियर Q400 विमान में घटना के वक्त 75 यात्री सवार थे। पहिया खुलकर गिरने के बावजूद विमान ने अपनी यात्रा को सुरक्षित तरीके से पूरा किया।



