ईमानदार होना काबिल ए तारीफ है
मतलबी और फरेबी होती जा रही इस दुनिया में अगर कोई ईमानदारी का परिचय दे तो यह काबिल ए तारीफ की बात होगी। इसी तारीफ के हक़दार बने हैं दुबई के चार टैक्सी और बस ड्राइवर।
सभी का किया गया शुक्रिया अदा
Firos Charupadikkal नामक टैक्सी ड्राइवर के टैक्सी में एक ग्राहक ने अपना कीमती सामान छोड़ दिया था। Hassan Khan, Aziz Rahman और Hussein Nazir नामक तीन बस ड्राइवर ने एक महिला की मदद की जिनके वाहन में टायर में खराबी आ गई है। Mattar Mohammed Al Tayer, Director-General and Chairman of the Board of Executive Directors of the Roads and Transport Authority (RTA) ने सभी का नेक काम के लिए शुक्रिया अदा किया है।
अच्छे स्वाभाव और नेक दिल लोगों का संस्थान में होना हौसले को बुलंद करता है
उनकी तारीफ में कहा गया है कि ऐसे लोगों का समाज में होना गर्व की बात है। ऐसा कहा गया है कि ऐसे अच्छे स्वाभाव और नेक दिल लोगों का संस्थान में होना हौसले को बुलंद करता है।