इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से एस्वातिनी (पहले स्वाज़ीलैंड) के राजा मस्वाती तृतीय का अबू धाबी पहुंचने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफ्रीकी राजा की शाही और बेहतरीन लाइफस्टाइल को दिखाने वाला यह वीडियो पहली बार इसी साल जुलाई में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
राजा 15 पत्नियों और 100 नौकरों के साथ पहुंचे अबू धाबी
वीडियो में आप देख सकते हैं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में राजा अपने प्राइवेट जेट से अबू धाबी उतरते हैं। राजा के पीछे सजी-धजी 15 रानियों का दल है और साथ में उनके100 नौकर भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि स्वाजीलैंड के इस राजा के 15 रानियां और 100 नौकर हैं। वहीं इनके पिता राजा सोभुजा द्वितीय की 125 रानियां थीं।
राजा की सोशल मीडिया पर आलोचना
इस यात्रा में राजा के 30 बच्चे भी उनके साथ शामिल थे। इन बड़ा दल एक साथ आने की वजह से अबू धाबी एयरपोर्ट पर अस्थायी अव्यवस्था हो गई थी जिसके कारण कुछ वक्त तक टर्मिनल को बंद करना पड़ा। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर राजा के लाइफस्टाइल की जमकर आलोचना हो रही है। कई यूज़र्स ने लिखा कि जब देश की जनता बिजली और बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है, तब राजा करोड़ों खर्च कर रहे हैं। एक यूज़र ने टिप्पणी की “जब उनके लोग भूख से मर रहे हैं, तब यह व्यक्ति प्राइवेट जेट में घूम रहा है।” दूसरे ने लिखा “क्या उनके घर में सभी पत्नियों को संभालने के लिए कोई कोऑर्डिनेटर है?”
राजा की संपत्ति और देश की खराब स्थिति
रिपोर्टों के अनुसार, राजा मस्वाती तृतीय अफ्रीका के आख़िरी पूर्ण सम्राट (Absolute Monarch) हैं और 1986 से शासन कर रहे हैं। उनकी निजी संपत्ति 1 अरब डॉलर (₹8,000 करोड़ से अधिक) से ज़्यादा है।
वहीं उनके देश की स्थिति की बात की जायें तो वो बहुत ही खराब है। वहां स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली लगभग ढह चुकी है, सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी है और कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट की माने तो, बेरोज़गारी दर 2021 में 23% से बढ़कर 33.3% हो गई थी। वहीं, राजा के पास निर्माण, पर्यटन, कृषि, दूरसंचार और वानिकी जैसे क्षेत्रों में कई कंपनियों में हिस्सेदारी है।
राजा अपनी शानदार लाइफस्टाइल और पारंपरिक रस्मों, जैसे कि हर साल होने वाला रीड डांस समारोह के लिए जाने जाते हैं। इस समारोह में राजा एक नई दुल्हन का चयन करते हैं, जिसकी काफी आलोचना और प्रशंसा दोनों होती है।




