यूएई के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoCCAE) ने ‘Uranus Star’ ब्रांड का बोतलबंद पीने के पानी पर रोक लगा दी है। मंत्रालय का कहना है कि ये पानी देश में आयात या बिक्री के लिए अधिकृत नहीं है।
MoCCAE ने कहा कि इस ब्रांड को आयात या व्यापार के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है और देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर यह उत्पाद उपलब्ध नहीं पाया गया है। यह कदम मंत्रालय की निरंतर निगरानी प्रणाली के तहत उठाया गया है, खासकर तब जब पड़ोसी देश कुवैत में इस ब्रांड के पानी में हानिकारक पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
मंत्रालय ने तुरंत ही जांच प्रक्रिया शुरू कर दी और तमाम स्थानीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरणों से समन्वय कर सत्यापन और नियंत्रण की प्रक्रिया तेज की। साथ ही मंत्रालय ने यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि Uranus Star ब्रांड के किसी भी शिपमेंट को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। मंत्रालय ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस ब्रांड के सभी उत्पादों को नष्ट कर दिया जाये।
इसके साथ ही मंत्रालय ने दोहराया कि वह देशवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उसका एकीकृत नियामक सिस्टम लगातार सक्रिय रहता है। ताकि देश में बेचे जाने वाले सभी खाद्य उत्पाद सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों।




