यातायात नियमों के प्रति सराहनीय रवैया उठा रहे हैं
दुबई में लोग यातायात नियमों के प्रति सराहनीय रवैया उठा रहे हैं। 2020 में यातायात हादसों में होने वाली मौतों में 62 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गई थी। इस दौरान 100,000 जनसंख्या पर 1.8 फीसदी मृत्यु दर दर्ज़ की गई थी।
यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे तरह तरह के अभियान का नतीजा है
बता दें कि Mohammad Saif Al Zafeen, assistant to the commander-in-chief of Dubai Police के अनुसार यह यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे तरह तरह के अभियान का नतीजा है। अभियान के तहत 147,561 लोगों को सहायता हुई है। अभियान में लोगों को वाहनों के बीच उचित दूरी, पैदल चलने वालों की सुरक्षा की जानकारी दी जाती है। Accident-free Ramadan, summer without accidents, और anti-speeding campaign से लोगों को बहुत मदद पहुंची है।