सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने मदीना और उसके आस पास के ज़िलों से प्रतिबंधों को कम और ख़त्म करने का फ़ैसला सुनाया है. सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने सात ज़िलों के लिस्ट जारी की है जो स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझाव पर बिना प्रतिबंध के सामान्य जीवन शुरू कर सकते हैं हालाँकि इसकी कुछ शर्तें हैं.
अभी मंत्रालय के अनुसार इन सात ज़िलों को छूट दी गई है जोकि इस प्रकार है.
- Madinah
- Al Shuraibat,
- Bani Dhafar,
- Qurban,
- Al Jumuah,
- Bani Khadrah and
- part Al Iskan
मंत्रालय ने कहा कि इनज़िलों में नागरिकों को सुबह 9बजे से शाम के पाँच बजे तक बाहर निकलने की और अपनी ज़रूरत के कामों को करने की आज़ादी है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए सुरक्षा उपाय जैसे मास्क लगाने का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखने को मानना होगा.
मंत्रालय ने छूट देने के साथ ही लोगों से अपील भी किया है कि वह इस महामारी फैलने से रोकने में हर संभव मदद के साथ जारी किए गए सुरक्षा उपायों को माने और अनुरूप व्यवहार करें.
GulfHindi.com