UAE में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, फरवरी महीने के लिए नए दाम हुए जारी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फ्यूल प्राइस कमेटी ने फरवरी 2026 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। इस महीने वाहन चालकों को राहत मिली है क्योंकि सभी तरह के फ्यूल के दाम जनवरी के मुकाबले कम किए गए हैं। नई दरें 1 फरवरी 2026 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। यह फैसला ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में आई नरमी को देखते हुए लिया गया है।
फरवरी 2026 में पेट्रोल और डीजल का नया भाव
कमेटी द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार इस महीने पेट्रोल की कीमतों में करीब 8 से 9 fils की कमी आई है। डीजल भी थोड़ा सस्ता हुआ है। नीचे दी गई सूची में आप देख सकते हैं कि अब आपको प्रति लीटर कितना भुगतान करना होगा।
- Super 98: 2.45 एईडी प्रति लीटर (जनवरी में 2.53 एईडी था)
- Special 95: 2.33 एईडी प्रति लीटर (जनवरी में 2.42 एईडी था)
- E-Plus 91: 2.26 एईडी प्रति लीटर (जनवरी में 2.34 एईडी था)
- Diesel: 2.52 एईडी प्रति लीटर (जनवरी में 2.55 एईडी था)
कब से लागू होंगे ये नए रेट
ये नई कीमतें शनिवार 31 जनवरी 2026 को घोषित की गई हैं और रविवार 1 फरवरी की आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी। पूरा महीना अब इसी रेट पर पेट्रोल और डीजल मिलेगा। आपको बता दें कि 2015 से UAE में फ्यूल के दाम डीरेगुलेट हैं यानी सरकार इन्हें फिक्स नहीं करती। हर महीने के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रेट बदल दिए जाते हैं। यह रेट ADNOC और ENOC समेत सभी पेट्रोल स्टेशनों पर एक जैसे ही रहते हैं।





