गलियों में भीख मांगने वाली महिला वास्तव में एक धनी महिला थी
कोई सोच भी नहीं सकता कि Aourir की गलियों में भीख मांगने वाली महिला वास्तव में एक धनी महिला थी, जिसकी तरह शानदार ज़िंदगी जीने का अच्छों अच्छों का सपना होता है। इस भीख मांगने वाली महिला के पास luxury car है और यह अपनी माँ और बच्चों के साथ महंगे अपार्टमेंट में रहती है।
महंगी कार को दूर रखकर खुद गंदे और पुराने कपड़े पहन कर भीख मांगती थी
जब उसके पास कमाई का कोई अच्छा जरिया नहीं रहा तो उसके मन में भीख मांगने का ख्याल आया क्यूंकि भीख मांगना सबसे आसान है और इसमें मेहनत भी नहीं लगती है। वह महिला अपनी महंगी कार को दूर रखकर खुद गंदे और पुराने कपड़े पहन कर भीख मांगती थी। उसे अब ‘millionaire beggar’ कहा जाने लगा है। Moroccan police ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है।