संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बताते हुए आंकड़े जारी किए हैं. नए मामलों में 747 संक्रमितों की संख्या बतायी गई तो वहीं 398 सारी लोगों के ठीक होने की भी पुष्टि की गई है.
संयुक्त अरब अमीरात ने इसके साथ ही आज 38000 जाँच के आंकड़े रखे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि आज संक्रमितों में दो मरीज़ों की मृत्यु हो गई है.
इसके साथ ही कुल आंकड़ों की बात करें तो संयुक्त अरब अमीरात ने 21,801 संक्रमितों की संख्या बतायी गई है. 7,328 कुल ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या बतायी गयी हैं.
संयुक्त अरब अमिरात में कुल 210 मौत के आँकड़े आज तक के हैं.GulfHindi.com
15 जनवरी के बाद नहीं काम करेगा BSNL का सिम कार्ड. कंपनी से मिला बड़ा झटका. तुरंत दौड़ना पड़ेगा दुकान पर.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में 15 जनवरी से 3G सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला BSNL...
Read moreDetails