2,113 नए मामलों की पुष्टि हुई है
रविवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने कोरोना के नए मामले पर अपनी जारी करते हुए बताया कि 2,113 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 2,279 मरीज़ ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मृत्यु हुई है।
रमजान के दौरान सभी नियमों को कड़ा किया गया है
बता दें कि अब तक 38.5 million से भी ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना के कुल 470,136 मिले हैं, 454,600 मरीज ठीक हो गए हैं और 1,510 लोगों की मृत्यु हुई है। सभी निवासी और प्रवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है। रमजान के दौरान सभी नियमों को कड़ा किया गया है। अगर कोई उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे सजा दी जाए।