सऊदी अरब ने यात्रा guideline में डाला 7 दिन का Institutional Quarantine.
सऊदी अरब ने अपने यात्रा गाइड लाइन में एक नया बदलाव करते हुए कहा है कि वैसे सारे प्रवासी जो सऊदी अरब आने के लिए वैलिड हैं और अगर उन लोगों ने वैक्सिंग नहीं लिया है तो उन्हें सऊदी अरब में आने के उपरांत 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन गुजारना होगा.
रखना हेल्थ इन्शुरन्स के काग़ज़ात.
नए नियम को और स्पष्ट करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रवासियों को हेल्थ इंश्योरेंस के कागजात के साथ रखने होंगे ताकि उनके कोरोनावायरस केस को उठाने के लिए एक वैध हेल्थ इंश्योरेंस की पुष्टि की जा सके और यह अनिवार्य है.
बिना वैक्सीन लिए हुए यात्रियों को पीसीआर टेस्ट पहले और सातवें दिन सऊदी अरब में आने के उपरांत करवाया जाएगा.
सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को शुरू करने के लिए अगले कुछ दिनों तक सारे महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते रहेगा और आगमन करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह सऊदी अरब की आधिकारिक वेबसाइट से और उनके सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से सही जानकारी अपने पास रखें.