एक फिर भीषण प्लेन दुर्घट ना की ख़बर की पुष्टि हुई है. मैक्सिको सेंट्रल स्टेट कैदियों को विमान से लेके जाया जा रहा था उसी वक़्त यह घटना हुई जिससे मौक़े पर आठ लोगों की मौ त हो गई और अन्य आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
जेल से ले जाया जा रहे कैदियों ने अपने साथ ख़ुद हाथों से बनाया हुआ ब म को साथ लेकर विमान में चढ़े थे और इस विस्फोट को अंजाम दिए जिससे विमान दुर्घटना हो गई.
अधिकारियों ने इस मामले की पूरी छानबीन के आदेश जारी कर दिए हैं और इस बात पर भी कड़े आदेश है कि इसमें सरकारी मुलाजिमों का कोई अगर हाथ है तो उन्हें किसी भी क़ीमत पर नहीं बख़्शा जाएगा क्योंकि इस प्रकार की घटनाएँ अक्सर सरकारी मुलाजिमों या ज़िम्मेदार ऑथोरिटी की मिलीभगत से होता है.GulfHindi.com
SAUDI : एक सप्ताह के जांच अभियान में 19 हज़ार से अधिक Expats गिरफ्तार, रेजीडेंसी और लेबर लॉ का किया उल्लंघन
सऊदी में वीजा एक्सपायरी के बाद भी रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान के दौरान 19000...
Read moreDetails