free parking और Salik tags जैसी सुविधा
दुबई में इलेक्ट्रॉनिक कार रखने वाले को free parking और Salik tags जैसी सुविधा मिलने जा रही है। The Roads and Transport Authority (RTA) ने Dubai’s Green Mobility Strategy के तहत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फैसला लिया गया है।
मुफ्त पार्किंग की भी सुविधा
बता दें कि जुलाई 2022 तक की लाइसेंस electric वाहनों को मुफ्त पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि इसके लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी इलेक्ट्रिक कार को खुद-ब-खुद यह सुविधा मिल जाएगी। यानी कि आपका चालान नहीं काटा जाएगा। हालांकि यह ध्यान में रखे कि tolls जरूर लगेगा।