- सऊदी अरब ने आज एक बड़ी घोषणा सुबह सुबह की हैं. मक्का के बाहर सारे मस्जिदों को 31-मई से 20-जून के अंदर खोलने का आदेश जारी कर दिया हैं.
- 21 जून से पूरे kingdom में Lockdown ख़त्म करने का भी फ़ैसला लिया हैं ताकि ज़िंदगी समान्य हो सके.
- Kingdom ने कर्फ़्यू के भी समय को बदल दिया हैं, ये अब के 3PM से 6AM तक ही लगेगा, मक्का को छोड़कर और वो भी गुरुवार से ही.
- शुक्रवार से Al Haram Al Sharif मस्जिद मक्का में नमाज़ शुरू कर दी जाएगी.
- इतना ही नही पब्लिक और private सेक्टर के सारे कामगार अब स्वतंत्र काम पर जा सकेंगे.
- घरेलू उड़ान और यात्रा पर लगा प्रतिबंध भी हटाने का फ़ैसला लिया गया हैं.
- मक्का के मस्जिद 21 जून से खोल दिए जाएँगे.
GulfHindi.com