1. सऊदी अरब ने आज एक बड़ी घोषणा सुबह सुबह की हैं. मक्का के बाहर सारे मस्जिदों को 31-मई से 20-जून के अंदर खोलने का आदेश जारी कर दिया हैं.
  2. 21 जून से पूरे kingdom में Lockdown ख़त्म करने का भी फ़ैसला लिया हैं ताकि ज़िंदगी समान्य हो सके.

riyadh-2197496_960_720

  1. Kingdom ने कर्फ़्यू के भी समय को बदल दिया हैं, ये अब के 3PM से 6AM तक ही लगेगा, मक्का को छोड़कर और वो भी गुरुवार से ही.
  2. शुक्रवार से  Al Haram Al Sharif मस्जिद मक्का में नमाज़ शुरू कर दी जाएगी.
  3. इतना ही नही पब्लिक और private सेक्टर के सारे कामगार अब स्वतंत्र काम पर जा सकेंगे.

  1. घरेलू उड़ान और यात्रा पर लगा प्रतिबंध भी हटाने का फ़ैसला लिया गया हैं.
  2. मक्का के मस्जिद 21 जून से खोल दिए जाएँगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.