1539 नए मामले दर्ज किए गए
UAE Ministry of Health and Prevention ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में मंगलवार को कोरोना वायरस की 1539 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1,497 मरीज़ ठीक हुए हैं और दी मरीजों की जान चली गई है।
सभी लोगों से नियमों के पालन की अपील
कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस के 674,724, मामले दर्ज किए गए हैं और कुल 652,180 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 1,929 लोगों की जान चली गई है। सभी लोगों से नियमों के पालन की अपील की गई है।