थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है
किसी भी व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है। South Al Sharqiyah में एक दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही Firefighting की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम ने आग पर काबू पा लिया
Firefighting की टीम ने आग पर काबू पा लिया। Civil Defence and Ambulance Authority ने बताया कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।