Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी
शनिवार को सऊदी जा रही Air India Express flight की Thiruvananthapuram International Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरक्राफ्ट के windshield में क्रैक अा जाने के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
फ्लाइट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित
बताते चलें कि फ्लाइट ‘Vande Bharat Mission’ के तहत सऊदी के Damman से भारतीय यात्रियों को लाने वाला था। फ्लाईट में कोई यात्री नहीं था, केवल crew members थे। Thiruvananthapuram Airport के Director ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।