सऊदी में रविवार, 1 अगस्त, 2021, यानि कि आज से बहुत सारे नियमों में बदलाव आने वाला है जिसकी जानकारी नागरिकों और प्रवासियों को जरूरी है। आज से किसी भी public, private companies या commercial facilities में सिर्फ टीकाकृत लोगों को ही जाने की अनुमति होगी।
प्रवेश के लिए Tawakkalna app पर वैक्सीनेशन स्टेटस चेक किया जाएगा
आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि सभी लोगों को प्रवेश के लिए Tawakkalna app पर वैक्सीनेशन स्टेटस चेक किया जाएगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाने के लिए आपको वैक्सीन लेना जरूरी होगा।
वैक्सीन का एक या दो डोज लेना जरूरी
किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि commercial complexes, malls, wholesale, retail stores, public utility markets, restaurants, cafes, barber shops, beauty salons में जाने के लिए सऊदी में मान्यता प्राप्त वैक्सीन का एक या दो डोज लेना जरूरी होगा।