अमेरिकी कूटनीति का नेतृत्व करने वाले पहले मुस्लिम हो सकते हैं
Indian-American, Rashad Hussain अमेरिकी कूटनीति का नेतृत्व करने वाले पहले मुस्लिम हो सकते हैं। अभी फ़िलहाल वह National Security Council में Partnerships and Global Engagement के डायरेक्टर हैं। उन्हें US President Joe Biden के द्वारा International Religious Freedom के राजदूत के लिए नामित किया गया है।
ओबामा प्रशासन के दौरान भी कर चुके हैं काम
बताते चलें कि वह ओबामा प्रशासन के दौरान Organization of Islamic Cooperation (OIC) के लिए अमेरिकी विशेष दूत के रूप में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मुस्लिम-बहुल देशों में यहूदी-विरोधी का मुकाबला करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के कामों में भी अपना सहयोग और नेतृत्व किया है।