- Canada ने 21 सितंबर तक पाबंदी लगाने का फैसला लिया
भारत से अाने वाले यात्रियों पर Canada ने 21 सितंबर तक पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। यह फैसला मौजूदा कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए लिया गया है।
- यह फैसला cargo flights या medical transfers पर लागू नहीं होता है
सोमवार को federal transport ministry ने बताया कि Canada भारत के पैसेंजर उड़ानों पर 21 सितंबर तक पाबंदी बढ़ा देगा। यह फैसला cargo flights या medical transfers पर लागू नहीं होता है।
- सबसे पहले यह पाबंदी 22 अप्रैल को लगाई गई थी, जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया।