- तीर्थयात्रियों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान
सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah ने घरेलू तीर्थयात्रियों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया है। मंत्रालय का कहना है कि अब 12 से 18 वर्ष के घरेलू तीर्थयात्री अब Umrah permits ले सकते हैं।
- इस वर्ग के करीब 13,000 लोगों को permits दिया भी जा चुका है
बताते चले कि इस वर्ग के करीब 13,000 लोगों को permits दिया भी जा चुका है। Deputy Minister of Hajj and Umrah, Dr. Abdul-Fattah bin Suleiman Mashat ने बताया कि “Eatmarna” और “Tawakkalna” के जरिए Umrah permits जारी किया जा रहा है।
- परमिट लेने के लिए क्या होगी शर्त?
कोरोना वायरस महामारी में सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। यह बात ध्यान में रखें कि परमिट उन्हीं को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है।