सोमवार को कोरोना वायरस के 1109 मामले सामने आए
UAE स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस के 1109 मामले सामने आए। वहीं 1505 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है।
कोरोना वायरस के कुल 702,885 संक्रमण दर्ज किए गए
UAE में अब तक कोरोना वायरस के कुल 702,885संक्रमण दर्ज किए गए हैं। कुल 681,265 मरीज़ ठीक हुए हैं और 2,003 मरीजों की मृत्यु हुई है। सभी से सावधान रहने की अपील की गई है।