अफगानिस्तान मामले पर अभी एक बड़ी लीड सामने आई है. अल जजीरा खबर के हवाले से यह पता लगा है कि अफगानिस्तान के एयरपोर्ट के एक विमान को उज्बेकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों मैं गिरा हुआ पाया गया है.
उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के दोनों पायलट ने खुद को सुरक्षा के लिहाज से जहाज से बाहर निकाल लिया था और फल स्वरुप वह ठीक हैं.
An Afghan military jet has crashed after crossing the border into Uzbekistan and its pilot ejected and survived, the Uzbek defence ministry is quoted as saying.
🔴 LIVE updates: https://t.co/054jvysRdG pic.twitter.com/VPrjIUAVk8
— Al Jazeera English (@AJEnglish) August 16, 2021
जानकारी में कहा गया है कि उज्बेकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में यह जहाज क्रैश हो गया है. इस मामले में और जानकारी आपेक्षित हैं और आने के उपरांत अपडेट की जाएगी आप हमारा निरंतर जानकारी के लिए मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें.