अमीरात में महिलाओं को एक खास सुविधा मिलने जा रही है
संयुक्त अरब अमीरात में महिलाओं को एक खास सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा का लाभ अमीराती और प्रवासी महिलाएं दोनों उठा सकती हैं। 28 से 31 अगस्त तक शारजाह के Rafid में महिलाएं अपने वाहनों का निरीक्षण और धुलाई मुफ्त करवा सकती हैं।
यह महिलाओं को उनके योगदान के सराहना के तौर पर एक छोटा सा त्यौहार होगा
बताते चलें कि 28 अगस्त को Emirati Women’s Day है, जिसके उपलक्ष्य में Rafid Automotive Solutions के द्वारा इस पहल की शुरुवात की गई है। Rafid Automotive Solutions के सीईओ का कहना है कि यह महिलाओं को उनके योगदान के सराहना के तौर पर एक छोटा सा त्यौहार होगा।