यात्रा नियमों को अपडेट किया
Bahrain ने यात्रा नियमों को अपडेट करते हुए अहम जानकारी दी है। नए नियम रविवार 29 अगस्त से लागू हो जाएंगे। Civil Aviation Affairs ने बताया है कि जिन यात्रियों के पास visa on arrival मान्य देशों के द्वारा जारी किया गया vaccination certificates है उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।
ऐसे करें जांच
आप www.evisa.gov.bh के जरिए जान सकते हैं कि आपको Bahrain में प्रवेश की अनुमति होगी या नहीं। Bahrain के नागरिकों के अलावा बाकी रेड लिस्ट देशों के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अभी फिलहाल भारत, पाकिस्तान नेपाल सहित कई देशों को Bahrain ने रेड लिस्ट में रखा है।