महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार बताया जा रहा है
कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार बताया जा रहा है। ऐसे में सभी योग्य लोगों से कहा जा रहा है कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज जरूर लें।
रविवार को सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdel Ali ने बताया कि 12 या 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है।
वायरस के नए varient से बचने के लिए दोनों डोज लेना जरूरी
ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चों के मामले में यह वायरस और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। वायरस के नए varient से बचने के लिए दोनों डोज लेना जरूरी है।
बताते चलें कि सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को भी वैक्सीन का दोनों डोज लेना आवश्यक है। रविवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लेने पर जोर दिया।