993 नए मामले दर्ज किए गए
सोमवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में कोरो ना वायरस के 993 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 1,501 मरीज़ ठीक हुए हैं और 1 मरीज़ की मृत्यु हुई है।
अब तक संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के कुल 717,374 संक्रमण पाए गए हैं। कुल 703,603 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल 2,039 मरीजों की मृत्यु हुई है। अभी फिलहाल सभी जगह नियमों को अपडेट किया गया है। सतर्क रहे, कोई भी लापरवाही न बरतें।