भारी मात्रा में ड्रग की तस्करी की कोशिश
रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि ओमान भारी मात्रा में ड्रग की तस्करी की कोशिश कर रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
80 किलो crystal और 68 किलों hashish जब्त
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि General Department for Narcotics and Psychotropic Substances Control, और Coast Guard Police Command ने मिलकर ड्रग की तस्करी की कोशिश कर रहे दो मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 80 किलो crystal और 68 किलों hashish जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।