शनिवार को पिछले 24 घंटे में मात्र 68 नए मामले दर्ज किए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 18 सितंबर को दी गए जानकारी के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटे में मात्र 68 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 77 मरीज़ ठीक हुए हैं और 5 मरीजों की मृत्यु हुई है। मक्का में सबसे ज्यादा 20 और रियाद में 17 संक्रमित पाए गए हैं।
कुल 546,479 संक्रमित पाए गए
सऊदी में अब तक कुल 546,479 संक्रमित पाए गए हैं और कुल 535,450 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 8,656 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 2,373 एक्टिव मामले हैं।
किसी तरह की लापरवाही मामलों में बढ़ोतरी को न्योता देने जैसा
मंत्रालय का कहना है कि मामलों में कमी एक राहत भरी खबर है लेकिन अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है। किसी तरह की लापरवाही मामलों में बढ़ोतरी को न्योता देने जैसा होगा। लगातार आठवें दिन सौ से कम मामले दर्ज किए गए हैं।