transport company के storage depot में ब्लास्ट
आज बैंगलोर के Chamarajpet में transport company के storage depot में ब्लास्ट हो गया। हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हुई है और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई।
वाहन में ज्वलनशील पदार्थ रखकर ले जाया जा रहा था
ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में ज्वलनशील पदार्थ रखकर ले जाया जा रहा था। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं Harish Pandey, Deputy Commissioner of Police (South) का कहना है कि अभी भी ब्लास्ट के मूल कारण का पता नहीं चल पाया है।