ओमान में administrative system सहित प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को 3 और 4 अक्टूबर को छुट्टी देने की घोषणा की गई है। यह फैसला Cyclone Shaheen को देखते हुए लिया गया है। सभी से सावधान रहने की अपील की गई है।
बताते चलें कि यह भी बताया गया है कि रविवार यानी कि आज कोस्टल इलाकों सहित राजधानी Muscat में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। तूफान के कारण तेज बारिश, तेज गति में हवाएं और ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है।