11 fishing ships को जब्त कर लिया गया है
Al Wusta Governorate में 11 fishing ships को जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उन पर उन क्षेत्रों में जाकर फिशिंग करने का आरोप लगा है जहां फिशिंग करने पर पाबंदी है।
चारों पर उन क्षेत्रों में जाकर फिशिंग करने का आरोप लगा है जहां फिशिंग करने पर पाबंदी है
बताते चलें कि जांच टीम ने उन्हें पकड़ा है। General Directorate of Fisheries, Agriculture and Water Resources ने बताया है कि गुरुवार शाम मेंAl Wusta Governorate में 11 artisanal fishing vessels को जब्त किया गया है।
चार प्रवासियों को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों पर उन क्षेत्रों में जाकर फिशिंग करने का आरोप लगा है जहां फिशिंग करने पर पाबंदी है। कानूनी कार्रवाई के लिए उनको संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। प्रवासियों को ऐसी हरकत से बचना चाहिए।