Jebel Ali Industrial इलाके में लगी आग
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार Jebel Ali Industrial इलाके में सोमवार को oil waste disposal unit में आग लग गई जिसे बुझा लिया गया है।
हादसा दूसरे फैक्ट्री से काफी दूर के इलाके में हुआ
Dubai Media Office ने अपने बयान में बताया कि उस इलाके में धुएं का गुब्बार साफ देखा जा सकता था। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा दूसरे फैक्ट्री से काफी दूर के इलाके में हुआ, इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।