यूपी-बिहार के लोगों के लिए अरब देशों से आने में एक और बड़ी सहूलियत आज से चालू हो जाएगी जिसका इंतजार खासकर से गोपालगंज सिवान गोरखपुर और उस इलाके के लोग काफी लंबे समय से करते आ रहे थे.
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलकर कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. इस एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो गई है और उत्तर प्रदेश का यह एक और बड़ा एयरपोर्ट में से एक हो गया है.
खास है कुशीनगर एयरपोर्ट.
कुशीनगर एयरपोर्ट इस मामले में खास है कि यह उत्तर प्रदेश के सारे एयरपोर्ट के मामले इसकी रनवे की लंबाई सबसे ज्यादा है जिसकी कुल लंबाई 3200 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है.
अभी आना पड़ता है लखनऊ.
बहुसंख्यक प्रवासियों को अपने घर आने के लिए दिल्ली या लखनऊ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए पहुंचना होता है और फिर उसके बाद सफर तय करना होता है. बिहार से एकदम सटे होने के वजह से यह बिहार का सबसे नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बन गया है.