सऊदी अरब के मानव संसाधन और सोशल डेवलपमेंट के मंत्री ने सऊदी अरब के हित में 2 नए फैसले लिए हैं.
सऊदी अरब के इस मंत्री ने अपने नए फैसले के अनुसार कहां है कि सऊदी अरब में अब मार्केटिंग और एडमिन सपोर्ट संबंधी सारे काम सऊदी के स्थानीय नागरिक ही करेंगे. इससे सऊदी अरब के पीढ़ी को सही नौकरी के अवसर मिलेंगे और उसके साथ ही उन्हें देश की इकोनॉमी का हिस्सा बनाया जाएगा.
नए फैसले के अनुसार मार्केटिंग से जुड़े काम में सारे प्राइवेट सेक्टर पर 30% लोगों को सऊदी का नागरिक होना पड़ेगा और यह नया कानून उन सारे कंपनियों पर लागू होता है जिसमें 5 या 5 से ज्यादा कामगार कार करते हैं और मार्केटिंग से जुड़े हैं.
इस संदर्भ में कम से कम तनख्वाह की घोषणा 5500 रियाल के तौर पर की गई हैं. इस नए फैसले से 12000 नए नौकरियां सऊदी के पुरुष या महिला नागरिकों को मिलेगा.