सऊदी अरब ने अपने जारी किए गए नए बयान में कहा है कि जो भी तो मार्केटिंग और एडमिन जैसी नौकरियों से जुड़े हुए हैं उनकी न्यूनतम वेतनमान अब तय कर दी गई है.
नए आंकड़े के अनुसार न्यूनतम वेतनमान 5500 सऊदी मुद्रा होगी. इसके साथ ही यह भी कह दिया गया है कि किसी भी प्राइवेट कंपनी में इन दोनों सेक्टर में होने वाली नौकरियों के 30% कर्मचारी सऊदी के नागरिक होने चाहिए.
प्रवासी कामगारों का इन क्षेत्रों में भी दबदबा है और इस नई नीति की घोषणा करते हुए सऊदी के मंत्री ने कहा कि इससे प्रवासी कामगारों को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब इसकी जरूरत और बढ़ रही है और सऊदी के क्षेत्र में और ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे.
नए नियम और सऊदी करण के फैसले से 12000 स्थानीय सऊदी नागरिकों को नौकरी रोजगार मिलेगा और वह सऊदी अरब के अर्थव्यवस्था में सीधे भागीदार बनेंगे.