आए दिन अवैध तरीके से रह रहे लोगों को पकड़ती है पुलिस
सऊदी पुलिस आए दिन अवैध तरीके से रह रहे लोगों को पकड़ती है। एक बार फिर सऊदी पुलिस ने 17 अवैध विदेशी लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर छोड़े गए कारों के चोरी और बेचने का आरोप लगा है।
सभी कारों के चोरी और उनके पार्ट्स बेचने के आरोपी थे
Riyadh police के प्रवक्ता Major Khalid Al Karidis ने बताया है कि सभी कारों के चोरी और उनके पार्ट्स बेचने के आरोपी थे। इस घटना में 14 Sudanese nationals, एक Pakistan, एक Afghanistan और एक Syria का आरोपी शामिल है। दो सऊदी लोग भी इसमें शामिल हैं जो सामानों को छिपाने में मदद करते थे।