Umrah permit जारी करने या कैंसिल करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए

तीर्थयात्रियों के लिए Umrah permit जारी करने या कैंसिल करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं जिन्हें पालन करना जरूरी होगा। मिली जानकारी के अनुसार उमराह परमिट जारी हो, इसके लिए तीर्थयात्री का वैक्सीन के दोनों डोज से टीकाकृत होना बहुत जरूरी है।

आवेदक का सऊदी में होना जरूरी है

वहीं आवेदक का सऊदी में होना जरूरी है और उम्र 12 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर आपका परमिट एक्सपायर हो गया है तो पहले परमिट के एक्सपायर होने के तुरंत बाद दूसरी परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है।

umrah

वहीं अगर किसी को किसी कारणवश परमिट कैंसिल करना हो तो ‘Hajj and Umrah services’ पर जाएं, ‘permits’ पर क्लिक करें फिर cancel permit पर क्लिक करें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.