अमीरात में रिटायर होने वाले लोगों के लिए नए रेजिडेंसी वीजा की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में रिटायर होने वाले लोगों के लिए नए रेजिडेंसी वीजा की घोषणा की गई है। यानि कि अब रिटायरमेंट के बाद भी कोई प्रवासी यूएई में इस वीजा की मदद से रह सकते हैं। महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President और Prime Minister of the UAE और Ruler of Dubai ने ट्विटर के माध्यम से नए स्कीम की जानकारी दी है। मंगलवार को उन्होंने इसे मान्यता भी दिया।
यह होगी शर्त
लेकिन इसके लिए प्रवासी के पास Dh1 million की संपत्ति होनी चाहिए। कम से कम Dh1 मिलियन बैंक डिपॉजिट होना जरूरी है और Dh180,000 per annum आए होनी चाहिए।
Expo 2020 Dubai में UAE Cabinet meeting के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। वहीं pilot लाइसेंस को भी जारी करने को लेकर मान्यता दिया गया। सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिए भी तत्कालीन लाइसेंस जारी किया गया है।