कुछ दिन पहले ही भारत में भी आसमान छू रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नीचे लाने के लिए भारतीय सरकार ने वैट में कटौती की थी और उसके साथ ही राज्य सरकारों से भी आम जनों के लिए टैक्स में कटौती कर राहत देने का अगवाई किया था.
पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के मंत्री फारूक हबीब ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरे पाकिस्तान में पहली बार ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पेट्रोल और पेट्रोल से जुड़े हुए सारे प्रोडक्ट पर सेल्स टैक्स को जीरो करने का फैसला किया है जो कि पहले 17% था.
वहां के मंत्री ने कहा कि इसके वजह से पाकिस्तानी सरकार को कई बिलियन रुपए का नुकसान होगा लेकिन आम लोगों को राहत देने के लिए इससे ज्यादा बेहतर अब और कोई विकल्प नहीं बचा है.
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान अपनी गिरती अर्थव्यवस्था से काफी परेशान है और वहां पर खुदरा के साथ-साथ थोक महंगाई दर भी बहुत तेजी से ऊपर बड़ी है. पाकिस्तानी सरकार के ऊपर महंगाई कम करने का लगातार दबाव बन रहा है और इसी क्रम में पेट्रोल के ऊपर दिए गए फैसले से उम्मीद की जा रही है कि वहां की सामान्य अर्थव्यवस्था में महंगाई दर नीचे जाएगी.