अधिकारियों ने 2.1 million amphetamine pills की तस्करी को नाकाम कर दिया है
सऊदी कस्टम अधिकारियों ने 2.1 million amphetamine pills की तस्करी को नाकाम कर दिया है। Haditha Border Point की तरफ से इसे सऊदी में लाने की कोशिश की जा रही थी। Zakat, Tax and Customs Authority (ZATCA) ने बताया कि जब अधिकारियों के द्वारा जांच की गई तो उसमें ड्रग पाया गया।
कस्टम अधिकारियों की ऐसे अपराधियों पर पूरी तरह नजर बनी रहती है
बताते चलें कि General Directorate of Narcotics Control (GDNC) ने 12 लोगों को पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों की ऐसे अपराधियों पर पूरी तरह नजर बनी रहती है। इस तरह की शिकायत के लिए (1910), e-mail (1910@zatca.gov.sa), या international number (00966114208417) पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा।