Russia के Sputnik jab को मान्यता
रविवार को सऊदी से एक नई खबर सामने आई। सऊदी ने Russia के Sputnik jab को मान्यता दे दी है। इससे अब इस वैक्सीन से टीकाकृत लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी और उन्हें सऊदी में प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। इससे तीर्थयात्रियों को मिली प्रवेश की अनुमति से उन्हें खुशी मिलेगी।
इससे उमराह में शामिल होने की कई तीर्थयात्रियों की मनोकामना पूरी हो जाएगी
बताते चलें कि Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने बताया है कि यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। इससे उमराह में शामिल होने की कई तीर्थयात्रियों की मनोकामना पूरी हो जाएगी। सऊदी ने कई देशों के यात्रियों को डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी है।
Sputnik से टीकाकृत यात्रियों को 48 घंटे quarantine में रहना होगा और पीसीआर टेस्ट कराना होगा।