लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे लोगों से बचकर रहना चाहिए
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे लोगों से बचकर रहना चाहिए। सभी को उन लोगों से बचकर रहने की सलाह दी गई है।
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) December 6, 2021
पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि अक्सर लोग आरोपियों के झांसे में फंस जाते हैं। पुलिस ने बताया है कि अपनी निजी जानकारी किसी के भी साथ सांझा न करें। अपने बैंक की जानकारी भी किसी के साथ शेयर न करें।
मनमोहक झांसे में भी नहीं फंसने का सुझाव दिया गया है
वहीं लोगों को मनमोहक झांसे में भी नहीं फंसने का सुझाव दिया जाता है। इसके बावजूद भी अगर आपके साथ कोई जुर्म हो जाता है तो पुलिस को जरूर सूचित करें।